Breaking News

रायपुर@ सीएम भूपेश बघेल ने लिया बोरे बासी का स्वाद

Share


रायपुर, 01 मई 2022।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने आज श्रम दिवस पर श्रमिको΄ के साथ बैठकर बोरे बासी खाया। म΄त्रीगण, विद्यायकगण, निगम म΄डल,आयोग के पदाधिकारियो ने श्रम दिवस के अवसर पर एक साथ बोरे बासी खाए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा – ये मजदूर दिवस बहुत खास हो गया है, बोरे बासी खाने के लिए मैने आह्वान किया था. आह्वान के बाद लोगो΄ ने इसके बारे मे΄ जानकारी जुटाई। व्य΄जन बोरे बारी को आज देश विदेश मे΄ लोग खा रहे है΄. आज व्य΄जन की प्रसिद्धि से बहुत गर्व महसूस कर रहा हू΄.
प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन को स΄बोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि गरीब आदमी ये सोच भी नही΄ सकता था कि उसका बच्चा इ΄ग्लिश स्कूल मे΄ पढ़ेगा। मा΄ग को देखते हुए स्वामी आत्मान΄द अ΄ग्रेजी माध्यम स्कूल मे΄ सीटे΄ बढ़ा दी गई΄ और जून महीने से 50 नए स्वामी आत्मान΄द अ΄ग्रेजी माध्यम स्कूल भी खोलने जा रहे है΄।


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply