लखनपुर, 01 मई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 29 अप्रैल की दरमियानी रात्रि गांव में ही अपनी सहेली के साथ शादी देख लगभग 11 बजे घर आ रहे थी उसी दरमियान गांव के ही युवक मनदीप लकडा पिता विजय लकड़ा उम्र 22 वर्ष निवासी तपता झरिया ग्राम अरगोती के द्वारा हाथ पकड़ कर पास के जंगल में ले जाकर जबरदस्त बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया काफी शोर मचाने के उपरांत आसपास के ग्रामीण मौके पर आए जिससे युवक कुछ देर के उपरांत भाग निकला जिसकी शिकायत पीड़िता के परिजन पुलिस चौकी कुन्नी में किया गया जिस पर पुलिस ने आरोपी मनदीप लकड़ा पिता विजय लकड़ा उम्र 22 वर्ष निवासी तपता झरिया ग्रामअरगोती के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर धारा 366 A 376(A-B)5(ढ़)6 पास्को एक्ट के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur