अम्बिकापुर, 01 मई 2022 (घटती-घटना)। तेज धूम व तपती गर्मी के बीच चलती फिरती प्याऊ की शुरूआत की गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यवसायी रमेश केडिय़ा ने नई सोच के साथ चलती फिरती प्याऊ की शुरूआत की है। एक मई को प्याऊ का उद्घाटन संभागीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया द्वारा किया गया। लोगों को चलित प्याऊ से ठंडा पानी के साथ-साथ मिष्ठान भी दिया जाएगा। इस अवसर पर साकेत केडिया, ओम प्रकाश केडिय़ा, भूश केडिय़ा, अजय केडिय़ा, व अकाश दुबे, आनंद, आदि शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur