-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 30 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की सराहनीय पहल पर राज्य शासन द्वारा मुख्य मार्ग से मौहारीपारा (चरवाही) तक पहुंच मार्ग हेतु 49लाख 87 हजार रूपएकी राशि मंजूर की गई है। विकास कार्यों के लिए निरंतर राशि स्वीकृत किए जाने पर विधायक ने
मुख्यमंत्री,विधानसभा अध्यक्ष और लोनिवि मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सनद रहे कि 11 फरवरी को साल्ही सरपंच अमर सिंह के पुत्र के वैवाहिककार्यक्रम में विधायक कमरो के शामिल होने के दौरान ग्रामीणों ने उनसे मिलकर बहुप्रतीक्षित उक्त सड़क निर्माण की मांग की थी जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्होंने जल्द सड़क बनाए जाने का भरोसा दिलाया था।
विधायक की पहल पर ढाई माह के भीतर उक्त सड़क निर्माण के लिए राशि मंजूर होने से क्षेत्र में हर्ष की लहर है। शासन द्वारा स्वीकृत की गई करीब 50 लाख की राशि से मुख्य मार्ग से मौहारीपारा (चरवाही) तक 1 हजार 50 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि सड़क का निर्माण होने से लोगों को जहां आवागमन में सहूलियत होगी
वहीं पक्की सड़क बनने से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। गाँव से लेकर शहर तक विकास की नदियां बह रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा
सरकार के राज में विकास कार्यों के लिए चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
क्षेत्रवासियों की मांग पर सरकार द्वारा शीघ्र गौर कर उसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जरूरतमंदों को हर बुनियादी सुविधाएं प्रमुखता से मुहैया कराई जा रही हैं। इससे प्रदेश के संवेदनशील और ऊर्जावान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जनता का विश्वास और गहराया है। क्षेत्रवासियों ने सड़क, पुल-पुलियों और मूलभूत सुविधाओं को सहर्ष उपलब्ध कराने वाले क्षेत्र के सक्रिय एवं कर्मशील विधायक गुलाब कमरो के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur