- पेट्रोल डीजल लेने आने वाले के लिए कोरिया फ्यूल सेंटर के संचालक ने की उत्तम व्यवस्था।
- पेट्रोल पंप संचालक की पहल को सराह रहें हैं पेट्रोल पंप में आने वाले ग्राहक।
बैकुण्ठपुर 30 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी से आदमी से लेकर जानवर, पक्षी तक पानी के लिए परेशान है, इस गर्मी में किसी को भी यदि सब से ज्यादा किसी चीज की जरूरत पड़ रही है तो वह है सिर्फ पानी की जरूरत, कोई जानवरों की चिंता करते हुए घरों के सामने पानी की नाध रख रहा है तो कोई सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था कर रहा है, वही इस बीच पटना के कोरिया फ्यूल सेंटर के संचालक अवधेश प्रताप सिंह ने पड़ते भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पेट्रोल पंप आने वाले लोगों को पानी पिलाने के लिए पेट्रोल पंप में कर्मचारियों को लगा रखा है जो पेट्रोल डीजल भरवाने आने वाले सभी को गुड़, मिठ्ठा व पानी इस गर्मी में मुहैया करा रहे है इनकी इस सुविधा से सूखा गला लेकर पेट्रोल डीजल लेने आने वाले लोगों को राहत मिल रही है। कोरिया फ्यूल सेंटर संचालक की इस पहल को ग्राहकों की भी सराहना मिल रही है और पेट्रोल पंप आने वाले लोगों का कहना है कि गर्मी में पानी गुड़ सहित पेट्रोल पंप में उपलब्ध कराया जा रहा है और यह व्यवस्था उत्तम है क्योंकि भीषण गर्मी में हर समय प्यास लगी रहती है और गुड़ के साथ पानी मिलते ही पीकर प्यास बुझती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur