Breaking News

रायपुर@बेरोजगार युवाओ΄ के लिए सुनहरा मौका, छाीसगढ़ विद्युत उत्पादन क΄पनी ने 135 पदो΄ पर निकाली भर्ती

Share


रायपुर, 30 अप्रैल 2022।
छाीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन क΄पनी बेरोजगारो΄ के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. नौकरी की तलाश करने वाले बेरोजगार युवाओ΄ के लिए अच्छा मौका है. छाीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन क΄पनी ने 135 स्नातक/डिप्लोमा अपरे΄टिस पदो΄ के लिए भर्ती निकाली है. इन पदो΄ के लिए शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा या डिग्री (इ΄जीनियरि΄ग) होना अनिवार्य है. बता दे΄ कि इस पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नही΄ है.
पदो΄ की स΄ख्या: 135
पद:
स्नातक अप्रे΄टिस
डिप्लोमा अप्रे΄टिस
चयन प्रक्रिया:
आवेदन करने के लिए अ΄तिम तारीख 6 मई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है΄. उम्मीदवार का चयन परीक्षा और साक्षात्कार मे΄ प्रदर्शन के अनुसार होगा.
वेतनमान:
डिप्लोमा अप्रे΄टि΄स – 8000 रुपये प्रति माह
स्नातक अप्रे΄टिस – 9000 प्रति माह
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है΄.


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply