Breaking News

लखनपुर @ग्रामीण के घर नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण की हुई चोर,रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Share

लखनपुर ,30 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा डोकरनारा में 28 व29 अप्रैल की दरमियानी रात एक ग्रामीण के घर से ₹20000 नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी का मामला सामने आया है। वहीं लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजेंद्र प्रताप सिंह ग्राम जज्गा डोकरनारा थाना लखनपुर निवासी अपने परिवार के साथ खाना पीना खाकर 28 अप्रैल कि रात सो रहे थे लगभग 4:00 बजे नींद खुलने पर देखा कि घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है अलमारी खुला पड़ा है। अलमारी में रखें 20000 नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण लगभग ₹50000 के सामानो को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । आसपास पता पूछताछ कर तलाश किया गया परंतु कुछ पता नहीं चला राजेंद्र प्रताप सिंह लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया लखनपुर पुलिस धारा 380 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply