Breaking News

कोरबा@पुलिस अधीक्षक का न्याय:इधर एफआईआर उधर लाइन हाजिर

Share

कोरबा, 29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने न्याय के मामले में एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रारंभ से ही जहां जन और सामुदायिक पुलिसिंग उन्होंने प्रोत्साहित किया है वही पुलिसिंग में कसावट लाने समय-समय पर कार्य किए हैं। पसान थाना में हुए घटनाक्रम को पुलिस अधीक्षक ने काफी गंभीरता से लिया । आरक्षक व थाना प्रभारी के साथ हुज्जत करने वाले ग्रामीण पर जहां एफआईआर कराई गई वहीं एक पुलिस अधिकारी के इस व्यवहार को भी उन्होंने गंभीरता से लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया । इस मामले में पसान थाना के आरक्षक बुद्ध सिंह मधुकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि धारा 294, 323, 353, 392, 34 के आरोपी दीपक कुमार टेकाम को 27 अप्रैल 2022 को ग्राम खम्हरिया से तलब कर हिरासत में रखा गया था। सुबह करीब 8.30 बजे पसान निवासी राजकुमार पांडेय थाना में आकर आरोपी को छोड़ने दबाव बनाने लगा। मेरा आदमी है, छोड़ना पड़ेगा कहकर आरोपी को ले जाने का प्रयास करने लगा जिस पर उसे रोका गया, तो आरक्षक के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की किया। इस बीच थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे थाना पहुंचे जिनके द्वारा राजकुमार को समझाईश देकर बीच बचाव करने पर उनके साथ भी गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की एवं हाथापाई करने लगा। मामले में राजकुमार पांडेय के विरुद्ध धारा 332, 353, 186, 294 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए कुछ गोपनीय जानकारी प्रढ्ढप्त की और इसके बाद थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे को लाइन अटैच कर दिया गया है, साथ ही शिव कुमार धारी को पसान थाना का नया प्रभारी पदस्थ किया गया है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply