कोरबा, 29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। बिजली कंपनी के संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग पर शहर में रैली निकाली। कलेक्टोरेट में मुख्य गेट पर कोरबा तहसीलदार राहुल पांडे को ज्ञापन दिया। वही संविदा कर्मियों का कहना है कि राज्य बिजली कंपनी में 3200 पोस्ट खाली है, इस कंपनी में संविदा काम कर रहे करीब 2500 कर्मियों को नियमित कर इसका लाभ दिया जा सकता है। इसी मांग को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने प्रदेश के सभी 32 जिलों में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया है। मैदानी कार्य के लिए उनकी नियुक्ति हुई है लेकिन रेगुलर कर्मचारी की तरह उनसे काम लिया जाता है। संविदा कर्मियों में भूविस्थापित भी हैं। काम के दौरान 26 संविदा कर्मियों की मौत हो गई है। नियमितीकरण नहीं होने से पीड़ित परिवार को कंपनी से मिलने वाली कई सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है। पहले भी यह मांग रखी गई तो भर्ती के माध्यम से कंपनी का हिस्सा बनने कहा गया। लेकिन इससे उनकी अब तक के कार्य के अनुभव का उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। कोरबा तहसीलदार पांडे ने बताया कि संविदा बिजली कर्मियों ने सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं के लिए नियमितीकरण की मांग की है। शासन को बिजली संविदा कर्मियों की मांगों से अवगत कराया जाएगा
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur