अम्बिकापुर@स्नेक मैन ने जब सांप का रेस्क्यू किया तो पता चला उसे था कैंसर

Share

अम्बिकापुर, 29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी कुछ दिन पूर्व सरगुजा पैलेस से एक सांप को रेस्क्यू किया था। सांप के मुंह से रक्त स्राव हो रहा था। स्नेक मैन ने 8 फीट लंबे सांल को रेस्क्यू कर उसे पशु पुनर्वास केन्द्र लाया और उसकी उपचार शुरू की। जब उसे ले कर वह पशु चिक्सालय गया तो वहां डॉ. पीएल शोरी न सौंप को कैंसर होने की आसंका जताई। सत्यम ने सांप को बचाने के लिए जब रायपुर के विशेज्ञों की सलाह ल तो पाया गया कि सर्प कैंसर से पीडि़त है। जिसे अंबिकापुर में इलाज संभव नहीं था। सत्यम ने रायपुर और पुणे में अपने पहचान के विशेज्ञों से संपर्क कर रोजाना उसका उपचार जारी रखा। उपचार के बाद धीरे-धीरे सर्प स्वास्थ्य हो रहा है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply