कोरबा, 28 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। वेदांता समूह की भारत एल्युमिनियम कंपनी (बालको) जल्द ही अपनी उत्पादन क्षमता दोगुनी कर लेगी। बालको विनिवेश के बाद यह तीसरा बड़ा विस्तार प्लांट होने जा रहा है। 7500 करोड़ की लागत से यहां 5.10 लाख टन सालाना क्षमता का स्मेल्टर बनेगा। इसके लिए जनवरी 2021 में पर्यावरणीय जनसुनवाई की गई थी। अब केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने भी अनुमति दे दी है। इस स्मेल्टर के बनने से 2000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी। प्लांट में आउटसोर्सिंग से कराए जाने वाले काम में भी 6000 लोग लगेंगे। 9 साल पहले एचटीपीएस पावर प्लांट की 500 मेगावाट इकाई के स्थापना .के बाद उर्जा नगरी कोरबा में बनने वाला यह पहला बड़ा कारखाना होगा। इसके साथ ही एल्युमिनियम आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए एल्युमिनियम पार्क बनने की संभावना भी बढ़ गई है। बालको अभी सालाना 5.75 लाख टन एल्युमिनियम बनाता है, जो इस स्मेल्टर के बनने के बाद बढक़र 10.85 लाख टन हो जाएगा। बालको की इस स्मेल्टर की योजना तो करीब 6 वर्ष पुरानी है। इसमें तेजी तब आई जब वेदांता समूह ने यहां सीईओ के रूप में अभिजीत पति की नियुक्ति की। उन्हें एल्युमिनियम प्लांट स्थापना व संचालन का लंबा अनुभव है। देश के इस सबसे बड़े एल्युमिनियम उत्पादक कारखाने की सालाना क्षमता 13 लाख टन की है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही नए स्मेल्टर की आधारशिला रखी जाएगी। एल्युमिनियम उद्योग के क्षेत्र में चीन की एल्युमिनियम विशेषज्ञ कंपनी गुयांग एलुमिनियम एंड मैग्निशियम डिजाइन इंस्टीट्यूट कंपनी लिमिटेड (गामी) का विशिष्ट स्थान है। इसी कंपनी से बालको नए स्मेल्टर निर्माण का अनुबंध किया है। डीपीआर भी इसी कंपनी ने बनाई और अब प्लांट भी यही बनाएगी। बालको में 540 व 1200 मेगावाट का पावर प्लांट चालू है ढ्ढ प्लांट विस्तार के बाद भी बालको के पास अपनी खुद की पर्याप्त बिजली है। इस प्लांट के लिए 2400 घन मीटर प्रतिदिन पानी की जरूरत हसदेव नदी से पूरी होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur