Breaking News

बैकुण्ठपुर@वनांचलों को मुख्यधारा से जोड़ने व समस्याओं को त्वरित निराकरण करने का प्रयास: गुलाब कमरों

Share


कड़ी धूप में गांव गांव पहुच विधायक गुलाब कही बाइक से तो कही वार्डो में पैदल चल किया जनसम्पर्क।
भैसवार में 58 लाख के बाजार शेड का भूमिपूजन व कचोहर नवीन पंचायत भवन का किया लोकार्पण।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 27 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।
कैसे हैं आप सब, किसी को परेशानी तो नही है, आपके गांव के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है या नही, बच्चों का जाती प्रमाण पत्र बना की नही, पटवारी समय पर आते है या नही उक्ताशय की बातें विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत ब्लॉक के वनांचल ग्राम कचोहर पहुचते ही ग्रामीणों से कही। आपको बता दे विधायक गुलाब कमरो का वनांचलों में सघन जनसम्पर्क लगातार जारी है इसी तारतम्य में विधायक गुलाब कमरो दुरस्त वनांचल ग्राम कचोहर पहुचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बात कर उनका हाल जाना उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण भी किया, ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने तत्काल शेड और सीसी सड़क की स्वीकृति प्रदान करने का आश्वाशन भी दिया। ग्रामीणों की मांग पर विधायक बाइक पर बैठ काफी दूर तक जंगल मे स्थित नदी पर पहुचे और पुल निर्माण हेतु अवलोकन किया, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए।
विधायक के निर्देश पर विद्युतीकरण व पुल का हुआ सर्वे- विधायक गुलाब कमरो के निर्देश पर बिजली विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कचोहर बंशीपुर व नावटोला में विद्युतीकरण के लिए सर्वे का कार्य भी आरम्भ कर दिया है,साथ ही पुल निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौका मुवायना कर प्राकलन तैयार करना शुरू कर दिया है।
विधायक ने नवीन पँचायत भवन का किया लोकार्पण
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने वनांचल ग्राम पंचायत कचोहर में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ जनचौपाल/जनसम्पर्क कर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य, योजनाओं एवं क्रियान्वयन से अवगत कराने के बाद नवीन पंचायत भवन सह राशन दुकान का फीता काट कर शुभारंभ किया साथ ही पँचायत पदाधिकारीयों व ग्राम जनों को नवीन भवन की शुभकामनाएं दी।
बालशिव, नावाडीह, गरुणडोल में चौपाल
विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम गरुणडोल, बालशिव एवं नावाडीह में ग्रामीणों के बीच बैठकर चौपाल लगा कर समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी किया, विधायक ने ग्रामीणों के बीच कई स्थानों पर सीसी सड़क शेड निर्माण और अन्य जरूरत मन्द कार्यो की घोषणा भी किया।
भैसवार में 58 लाख के बाजार शेड का भूमिपूजन
साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम भैसवार में 58.29 लाख के बाजार शेड चबूतरा सीसी रोड का भूमिपूजन किया, भूमिपूजन उपरांत विधायक गुलाब कमरो ने चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निराकरण किया, विधायक ने छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकार योजनाओं की दी जानकारी इसी दौरान चकडंड में भी विधायक गुलाब कमरो ने चौपाल लगाई जहां भारी संख्या में लोग विधायक से मिलने और अपनी समस्या व मांग बताने पहुचे थे, विधायक ने एक एक करके सभी ग्रामीणों की बात सुनी समस्याओं का निराकरण किया, इस दौरान सचिव प्रवीण पाण्डेय को आवश्यक निर्देश भी दिया साथ ही बेहतर कार्य के लिए उनकी तारीफ की।


Share

Check Also

कोरिया/बैकुंठपुर@ धैर्य रखें, सड़क पर लापरवाही न करें — दुर्घटना से देर भली : एसपी आर.के. कुर्रे

Share यातायात,साइबर,नशा मुक्ति,पाक्सो,जल संरक्षण,वृक्षारोपण,शिक्षा व अनुशासन पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक… -राजन पाण्डेय-कोरिया/बैकुंठपुर,29 जनवरी …

Leave a Reply