-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,27 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। मर्डर, संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एएसआई भूपेश सिंह को फाइट अगेंस्ट क्राइम का शूरवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह कार्यक्रम रायपुर के एक होटल में आयोजित किया गया था। जहां गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक विकास उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के 11 शूरवीरों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम उपरोक्त सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिस स्वजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि एएसआई भूपेश सिंह पूर्व में भी जिले के कई बड़े मामलों के आरोपियों को पकडऩे में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। हाल में ही मर्डर और चोरी के करीब 3 दर्जन मामलों का खुलासा किया गया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur