Breaking News

जनकपुर@गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी कमर्जी नोखेलाल यादव के खिलाफ अब ग्रामीणों ने लामबंद होकर मोर्चा खोल दिया

Share


-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर ,27 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।
कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर पार्क परिक्षेत्र कार्यालय कमर्जी के अन्तर्गत ग्राम सोनवाही मे नोखेलाल यादव प्रभारी रेंजर अपने कार्यशैली से फिर चर्चा में आ गए हैं इस बार उनके खिलाफ सोनवाही के ग्रामीणों ने 70 वर्ष से काबिज परिवारों के जमीन पर तालाब निर्माण करवा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने माननीय भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरों से की थी जिसपर नोखेलाल यादव को विधायक जी ने समझाया ने के बाद भी और काबिज जमीन से दूसरे जगह तालाब बनाने का निर्देश दिया था लेकिन विधायक जी की बातों को नजरंदाज करते हुए और अपनी धौंस दिखाते हुए प्रभारी रेंजर ने बात नहीं सुनी जिसे लेकर ऐसे विवादित प्रभारी रेंजर को तत्काल हटाने की मांग जोर पकड़ ली है। विधायक जी ने ग्रामीणों की बातों को संज्ञान में लेते हुए विवादित प्रभारी रेंजर नोखेलाल यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और हटाने की बात कही है। नोखेलाल यादव का विवादों से गहरा रिश्ता रहा कुछ दिन पहले पार्क जनकपुर के समस्त कर्मचारी भी इनकी कार्यशैली के कारण इनको हटाने के लिए लामबंद हुए थे जिसपर जनकपुर से हटाकर कमर्जी किया गया था लेकिन अब सोनवाही के ग्रामीण लामबंद हो गए हैं देखना है कि कितना जल्दी ऐसे विवादित प्रभारियों को हटाया जाता है या इनकी ग्रामीणों के ऊपर हमेशा दबंगई दिखाते हैं पार्क परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा बोला जाता है कहीं भी मेरा शिकायत कर लो कोई सुनने वाला नहीं है ग्रामीणों ने 45 किलोमीटर दूरी सफर करके भरतपुर एसडीएम अरुण कुमार सोनकर को अपनी समस्या सुनाया जाकर और आवेदन दिए देखना होगा यह प्रभारी रेंजर कब होगा इनका स्थान तरण ग्रामीण हो रहे परेशान जीना हराम कर दिए हैं प्रतिदिन धमकी देते हैं प्रभारी रेंजर गांव से हटाने को कहा जाता है उनको चले जाओ यहां से यह पार्क परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा बोला जाता है कि यहां से हट जाओ यहां रहना मना है शासन प्रशासन से ग्रामीणों की मांग होती तत्काल इसे हटाए हटाया जाए माननीय भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरों जी ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल संज्ञान में लिए हुए हैं


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply