अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। . भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल द्वारा जिला के महामंत्री एवं मंडल के प्रभारी संजीव वर्मा की उपस्थिति में नगर के अध्यक्ष निशांत सिंह शोलु के नेतृत्व में मंगलवार को सरगुजा संभाग की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद पूर्व मंत्री रामविचार नेताम को ज्ञापन सौंपकर ट्रेन की परिचालन शुरू कराने की मांग की है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अंबिकापुर से शहडोल पैसेंजर, अंबिकापुर से अनूपपुर होते हुए मनेंद्रगढ़ को जाने वाली पैसेंजर का परिचालन एवं अंबिकापुर से शहडोल के लिए जो मेमो ट्रेन जाती है उसका पूर्व के समय के अनुसार परिचालन तत्काल शुरू किया जाए। करोना काल के बाद देश में लगभग सभी ट्रेनें चालू हो चुकी है परंतु अंबिकापुर जो इस सरगुजा संभाग का लास्ट स्टेशन है यहा से कई ट्रेनों का परिचालन बंद है। जिसके कारण सरगुजा संभाग की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राज्यसभा सांसद ने तत्काल ट्रेनों के परिचालन के संबंध में जीएम और डीआरएम से बात की और दोनों ट्रेन के चलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर के महामंत्री रवि सोनी नगर के उपाध्यक्ष सौरव मिश्रा मोंटी यादव अंशु जायसवाल परमेश मिश्रा दीपक रजनीश सिंह उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur