Breaking News

कोरबा@कोरबाञ्चअवैध रूप से कोयला चोरी कर परिवहन कर ले जाते ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पकड़ा गया

Share

कोरबा 25 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, सुश्री लितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दरी के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से कोयला पत्थर उत्खनन कर चोरी करने वालो पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि दीपका खदान से कोयला चोरी कर ट्रेक्टर में परिवहन कर आमगांव हरदीबाजार की ओर ले जा रहे हैं कि सूचना पर हरदीबाजार पुलिस पार्टी सूचना स्थल की ओर रवाना हुए, जैसे ही पुलिस पार्टी सूचना स्थल के पास पहुंचे तो पुलिस पार्टी को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को ग्राम आमगांव जंगल किनारे छोडक़र भाग गये। ट्रैक्टर क्रमांक सीजी १२ ए आर ८४३४ ट्राली नं. सीजी १२ एआर ९२०९ में लदे लगभग ३० क्विंटल कोयला कीमती करीबन ३०,०००/- रुपये को धारा १०२ जा.फौ. के तहत जब्त किया गया। प्रकरण में खनिज विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply