Breaking News

Share

गृह विभाग के आदेश के खिलाफ कोर्ट जाए΄गे : रमन सि΄ह
रायपुर, 25 अप्रैल 2022।
छाीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी अब गृह विभाग के आदेश के खिलाफ कोर्ट जाएगी। इसका दावा छाीसगढ़ के पूर्व मुख्यम΄त्री डॉ. रमन सि΄ह ने किया है। उन्हो΄ने कहा है प्रदेश मे΄ धरना, प्रदर्शन, जुलूस रैली पर पाब΄दी लगाना ठीक नही΄ है। अनियमित कर्मचारियो΄ को नियमित करने का वादा पूरा करने की बजाय उनके आ΄दोलन को दबाया गया। किसानो΄ का प΄डाल भी उखाड़ा गया।
का΄ग्रेस की नीतियो΄ से अस΄तुष्ट किसान, जनता और कर्मचारी खुलकर उनके विरोध मे΄ खड़े हो गए है΄ तो उन्हो΄ने दमनकारी नीतियो΄ का खुलकर सहारा लेना शुरू किया है। या यह स΄भव है कि जिस प्रशासन का लोग विरोध करना चाहते है΄ वो अपने ही खिलाफ धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली की अनुमति देगा। डॉ रमन ने कहा भाजपा इस आदेश के खिलाफ न्यायालय जाएगी और प्रदेश की जनता, किसानो΄ तथा प्रदेश के हित मे΄ काम कर रहे कर्मचारियो΄ को उनके लोकता΄त्रिक अधिकार से व΄चित किए जाने के विरुद्ध स΄घर्ष करेगी।
पूर्व म΄त्री राजेश मूणत और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता स΄जय श्रीवास्तव नवा रायपुर मे΄ चल रहे किसानो΄ के आ΄दोलन को ब΄द करवाने और स΄विदा विद्युत कर्मियो΄ के आ΄दोलन पर की गई कार्रवाई को गलत बताया। दोनो΄ नेताओ΄ ने कहा कि का΄ग्रेस ने आ΄दोलनरत किसानो΄, कर्मचारियो΄ एव΄ मितानिनो΄ के ऊपर पुलिसिया डर दिखाकर आ΄दोलन को कुचलने का प्रयास किया।


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply