लखनपुर ,25 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। नगर में 25 अप्रैल दिन सोमवार को स्वामी आत्मानंद विद्यालय व लखनपुर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्ययनरत कक्षा 9 वीं के 96 छात्राओं को लखनपुर शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव द्वारा निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इससे पूर्व स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा मुख्य अतिथियों को फूल माला व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा मुख्य अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया जिसके बाद स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षिकाओं तथा छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यकीय गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालय पूरे छत्तीसगढ़ में खोलकर अभी नींव रखी है इस विद्यालय में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी । स्वामी आत्मानंद विद्यालय में गरीब मजदूर किसान के बच्चों को इस विद्यालय का पूरा लाभ मिल सके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक कक्षा में 10 शीट की वृद्धि की गई है।और सरकार की मंशा है कि नर्सरी कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम से बच्चों की पढ़ाई हो सके। अतिथियों ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कहा कि कक्षा आठवीं के बाद पढ़ाई में छात्राओं को किसी तरह का रोड़ा उत्पन्न ना हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार सरस्वती सायकल योजना के तहत नवमी कक्षा के छात्राओं को निशुल्क साइकिल उपलब्ध करा रही है। छात्राएं इमानदारी से पढ़ाई कर देश का नाम रोशन करें। अतिथियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय के 17 छात्राओं को व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 79 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया। साइकिल वितरण उपरांत अतिथियों के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल की ओर से सलपाआहार का प्रबंध भी किया गया था। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक जमुना प्रसाद गुप्ता, शैलेश पांडे मुन्ना पांडे ,उत्कर्ष पांडे, स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्राचार्य संजय वर्मा, शिक्षक दीपेंद्र सिंह राधेश्याम बसंत कुमार व्याख्याता श्रीमती निशा राजवाड़े श्रीमती प्रियंका श्रीमती रिचा दुबे डॉ दीप्ति पाठक कुमारी पार्वती रजवाड़े प्राची रानी अंकिता यादव कल्पना सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्राचार्य आरके विश्वकर्मा शशिधर पांडे सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur