अम्बिकापुर,25 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। एमपी-छत्तीसगढ़ मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन अम्बिकापुर इकाई का सम्मेलन 24 अपै्रल को हरिमंगलम शादी घर में आयोजित किया गया। जिसमे राज्य पर्यवेक्षक कॉम देवरूप बिस्वास एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर के महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अंजु गोयल, केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंसेनर्स कल्याण संघ के उप प्रांतीय अध्यक्ष कॉम.अनंत सिन्हा की उपस्थिति में सम्मेलन का सचालन कॉम विमल शर्मा द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। यूनियन के अध्यक्ष कॉम. प्रवीण सिंह ने सभा के समक्ष अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया तत्पश्चात पिछले तीन वर्षों का लेखा-जोखा सचिव कॉम.रघुनाथ प्रधान द्वारा दवा प्रतिनिधियों के समक्ष सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। दवा प्रतिनिधियों द्वारा सचिव प्रतिवेदन पर चर्चा किया गया। इकाई सम्मेलन में दवा प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा किया गया। जिसमे केंद्र सरकार द्वारा चार काले श्रम संहिताओं को लागू न करने, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए फिक्स टर्म एम्प्लॉयमेंट एक्ट को लागू न करने, दवाओं की कला बाजारी रोकने, जीवन रक्षक दवाओं मेडिकल उपकरणों पर शून्य जीएसटी करने , स्वास्थ्य सेवाओं पर जीडीपी का 5 प्रतिशत खर्च करने तथा नगर के लिए मेडिकल एंबुलेंस बस की व्यवस्था करने हेतु मांगो पर चर्चा किया गया। सभा में उपस्थित दवा प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से सचिव रिपोर्ट को पास किया। सभा के अंत में पुरानी बॉडी को भंग करके नई बॉडी का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमे कॉम. प्रवीण सिंह (अध्यक्ष), कॉम. विमल शर्मा (उपाध्यक्ष), कॉम. मनोज द्विवेदी (कोषाध्यक्ष) कॉम. रघुनाथ प्रधान (सचिव), कॉम. रामजी तिवारी व कॉम. अजय कुमार विवेक (सह-सचिव) तथा कार्यकारिणी सदस्यों में कॉम. पंकज सिंह, अनंत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रहास शर्मा, मनील गुप्ता, जय प्रकाश शर्मा, संजय सिंह, संतोष कुमार, कयामुद्दीन अंसारी, शेखर पुष्प, विपिन पटनायक, शेखर ज्योति, हृदय नारायण यादव, राजीव रंजन को सर्वसम्मति से चुना गया जिसमे 92 दवा प्रतिनिधियों की भागीदारी थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur