अम्बिकापुर,25 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ चैम्बर आफ कामर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज , सरगुजा इकाई के नेतृत्व मे सोमवार को विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा के साथ शहर के व्यापारियों की मीटिंग आहुत की गई। मीटिंग का मूल उद्देश्य शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं वन वे संबंधित बातों पर व्यापारियों की राय लेना था। उक्त मीटिंग मे जो प्रमुख निर्णय लिए गए उनमें शहर के मुख्य मार्गों को व्यवस्थित ढंग से वन वे करना, मुख्य मार्गों में पार्किंग व्यवस्था सुदृढ करना जिससे शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति कम से कम की जा सके। साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित किया गया है। शहर सीमा के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गों में बेतरतीब खडे वाहनों पर प्रशासन द्वारा चालान कार्यवाही भी की जाएगी।
चैम्बर आफ कामर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज, सरगुजा इकाई द्वारा माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंप कर उक्त विषय पर सूचित किया गया। ज्ञापन देने वालों में चैम्बर आफ कामर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज, सरगुजा इकाई के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यवसायी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur