फेरबदल से अनेक अधिकारी प्रभावित
रायपुर, 25 अपै्रल 2022(ए)। राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के जरिए आज आईएएस अधिकारियों के कार्य के आधार पर बड़ी संख्या में किये तबादले।
तबादलों से प्रभावित अनेक आईएएस अधिकारियों को नये जिलों में ओएसडी की कमान मिली है। वहीं फेरबदल से अनेक आईएएस अधिकारी प्रभावित हुए है। मिली जानकारी के अनुसार अपर सचिव सुब्रत साहू को गृह एवं जेल के साथ ही अतिरिक्त प्रभार अपर सचिव वन विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। वहीं अन्य विभाग यथावत उनके पास रहेंगे। 1994 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार पिंगवा प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं औद्योगिक विकास निगम मुख्यालय दिल्ली को मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार एस भारतीदासन 2006 बैच सचिव मुख्यमंत्री केे सचिव को छग गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव शिक्षा विभाग का प्रभार सौंपा गया है। जनक प्रसाद पाठक 2007 बैच विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा संचालक भू अभिलेख संचालक मुद्रण एवं लेखन सामाग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार डॉ. प्रियंका शुक्ला को संचालक नगरीय प्रशासन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. अयाज तंबोली को प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है। अवनीश कुमार शरण को मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। धर्मेश कुमार साहू को संचालक भू अभिलेख से मुक्त कर आयुक्त छग गृह निर्माण मंडल आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ किया गया है। सुश्री इफ्फत आरा को आगामी आदेश पर्यंत संचालक ग्रामीण आजीविका मिशन से कलेक्टर सूरजपुर पदस्थ किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur