अम्बिकापुर@6 किलो गांजा के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अम्बिकापुर,24अप्रैल 2022(घटती-घटना)। नवा बिहान योजना के तहत अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी व सेवन करने वालों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत लुण्ड्रा थाना व रघुनाथपुर चौकी की संयुक्त टीम ने 6 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आईजी अजय यादव के दिशा निर्देश व पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन एवं अतिक्ति पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मार्गदर्शन में जिले में अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत प्रभारी थाना लुण्ड्रा व चौकी प्रभारी रघुनाथपुर की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। 24 अपै्रल को थाना प्रभारी निरीक्षक दिलबाग सिंह अपने थाना स्टाफ व रघुनाथपुर चौकी स्टाफ के साथ टीम बनाकर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली की बरगीडीह बाजार के पास एक व्यक्ति अपने पास रखे प्लास्टिक बोरी में काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर 6 किलो ग्राम गांजा के साथ बरगीडीह निवासी सुनील तिवारी उर्फ बबल पिता स्व. राजा राम अंसारी उम्र 45 साल गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके खिलाफ 20 बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सउनि चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, सउनि राजेश्वर महंत, आर नामुल, अनिल मरावी, राकेश एक्का, प्रेमा मरावी, अतुल सिंह, समीनुल फिरदौसी, असलम अंसारी, शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur