अम्बिकापुर, 23 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।. जिला पंचायत सरगुजा की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन 25 अप्रैल 2022 को होगा। सामान्य सभा प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुरू होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
बैठक में जिला पंचायत भवन के जीर्णोद्धार, स्वच्छता पुरस्कार से प्राप्त राशि का उपयोग, एक शिक्षक पंचायत के नियमितीकरण व एक व्याख्याता पंचायत के लंबे समय तक अनुपस्थिति के बाद कार्यभर ग्रहण कराए जाने के सम्बन्ध में चर्चा होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur