- उप निरीक्षक साकेत बंजारे ने गर्भवती महिला को खाट पर लेटा कर ले जाते अपने दोस्त का वीडियो बना सोशलमिडिया पर किया साझा।
- उप निरीक्षक साकेत कुमार बंजारे की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।

कोरिया/दंतेवाड़ा 20 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में तीन साल पहले उप निरीक्षक पद पर पदस्थ रहे साकेत कुमार बंजारे एक ऐसे पुलिस वाले हैं जो वाकई में अपने विभाग को गौरवानित करते हैं 3 साल पहले साकेत कुमार बंजारे कोरिया पुलिस के हिसाब से अभी वर्तमान में वह दंतेवाड़ा डीआरजी का हिस्सा है उप निरीक्षक साकेत कुमार बंजारे की जितनी भी तारीफ की जाए कम है काम के प्रति हमेशा ईमानदारी व मानवता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। इनके कार्यों को देखकर यह नहीं कहा जा सकता सभी पुलिसवाले खराब होते हैं कुछ ऐसे भी पुलिस वाले हैं जो आज भी अपने विभाग का नाम ऊंचा कर रहे हैं, सभी पुलिसवाले गलत होगा हैं यह कहना गलत होगा कुछ पुलिस वाले वाकई में बहुत अच्छे होते हैं।
उप निरीक्षक साकेत कुमार बंजारे इन्होंने अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि एक ओर जहां दंतेवाड़ा पुलिस लगातार नक्सलियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है वहीं दूसरी ओर लगातर विभिन्न अवसरों पर आम जनता की सहायता एवं सेवा करने से भी पीछे नहीं हट रही है। दंतेवाड़ पुलिस द्वारा विभिन्न अवसरों पर आम जनता तक पहुंचकर कभी चिकित्सा सेवा, कभी राशन कपडे़ और अन्य प्रकार से लगातार सहायता पहुंचा रही है। जिले में अक्सर विकास विरोधी विचारधारा वाले नक्सलियों द्वारा आम जनता के लिय सबसे उपयोगी सड़कों को काट कर नुकसान पहुंचाया जाता है जिससे ग्रामीणों को आपातकाल में चिकित्सा की स्थिति में एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिससे सही समय में अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण कई बार आम जनता को जान गंवाने तक की नौबत आ जाती है। इसी प्रकार की एक घटना कारित करते हुए माओवादियों द्वारा ग्राम रेवाली की सड़क को कई जहग से काट दिया गया था जिससे वाहनों का आवागमन बाधित था। इसी बीच ग्राम रेवाली, पटेल पारा निवासी गर्भवती महिला श्रीमती कूर्म नंदे पति कूर्म देवा उम्र 35 वर्ष को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वो दर्द से तड़पने लगी। परिवार वालों ने एंबुलेंस को फोन किया पर नक्सलियों द्वारा सड़क काट दिए जाने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुच पा रही थी। महिला की स्थिति गंभीर होता देख उनके परिवार वाले गर्भवती महिला को खाट में लेकर अस्पताल हेतु रवाना हुए ही थे जिस पर उपनिरीक्षक साकेत कुमार बंजारे के साथी उप निरीक्षक ताती मुकेश व अन्य साथी की नजर पड़ी और महिला की स्थिति गंभीर होता देख जवानों द्वारा तत्काल मानवता का परिचय देते हुए मौके से गर्भवती महिला को खाट में अपनें कंधो पर उठाकर मुख्य मार्ग तक लाया गया एवं अपने गश्त वाहन में बैठाकर तत्काल पालनार स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र में महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। डीआरजी द्वारा गर्भवती महिला को समय से अस्पताल पहुंचाने से महिला को समय पर चिकित्सा उपचार मिलने पर महिला और नवजात शिशु दोनों की जान बचाई जा सकी। महिला के परिवार व ग्रामीणों ने दंतेवाड़ा डीआरजी की सराहना करते हुए कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में पुलिस ने उनकी मदद कर अस्पताल पहुंचाया जिससे महिला का प्रसव आसानी से करवाया जा सका और माता और बच्चे दोनों सकुशल है। उन्होंने दंतेवाड़ा डीआरजी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने भी जवानों की मानवता को सलाम और उनके इस सराहनीय पहल पर अपने विचार व्यक्त किए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur