Breaking News

बैकुण्ठपुर@किया गया रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Share

बैकुण्ठपुर 21 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन एवम स्वास्थ समिति जिला कोरिया द्वारा जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन एसईसीएल ऑफिसर्स क्लब बैकुण्ठपुर मे किया गया ।इस शिविर में अन्य रक्तदाताओं के अतिरिक्त कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ के द्वारा भी सक्रिय भूमिका निभाई गयी।केमिस्ट सदस्यों के द्वारा स्वस्फूर्त रक्तदान कर इस मानवीय कार्य मे अपना योगदान दिया गया।संघ के द्वारा रक्तदाताओं हेतु एनर्जी ड्रिंक के साथ ही साथ फल आदि की व्यवस्था की गई थी।रक्त दाताओं को जिला प्रशाशन द्वारा प्रश्शती पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशाशन,स्वास्थ समिति जिला कोरिया एवम खाद्य एवम औषधि प्रशाषन का विशेष योगदान रहा।कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ की ओर से इस कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, अमित सिंह, विकास सिंह, अभिषेक बड़ेरिया, नंदकिशोर राजवाड़े, भव गुप्ता, सौरभ गुप्ता एवम अन्य सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply