बैकुण्ठपुर 21 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन एवम स्वास्थ समिति जिला कोरिया द्वारा जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन एसईसीएल ऑफिसर्स क्लब बैकुण्ठपुर मे किया गया ।इस शिविर में अन्य रक्तदाताओं के अतिरिक्त कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ के द्वारा भी सक्रिय भूमिका निभाई गयी।केमिस्ट सदस्यों के द्वारा स्वस्फूर्त रक्तदान कर इस मानवीय कार्य मे अपना योगदान दिया गया।संघ के द्वारा रक्तदाताओं हेतु एनर्जी ड्रिंक के साथ ही साथ फल आदि की व्यवस्था की गई थी।रक्त दाताओं को जिला प्रशाशन द्वारा प्रश्शती पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशाशन,स्वास्थ समिति जिला कोरिया एवम खाद्य एवम औषधि प्रशाषन का विशेष योगदान रहा।कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ की ओर से इस कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, अमित सिंह, विकास सिंह, अभिषेक बड़ेरिया, नंदकिशोर राजवाड़े, भव गुप्ता, सौरभ गुप्ता एवम अन्य सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur