अम्बिकापुर,20 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।13 से 17 अप्रैल 2022 तक हिमाचल, धर्मशाला के करारी लेख में आयोजित नेशनल ट्रैकिंग एडवेंचर कैंप में अंबिकापुर एग्रीकल्चर कॉलेज के 5 विद्यार्थी राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनय गुप्ता के साथ हिस्सा लिए। कैंप में 30 किलोमीटर की ट्रैकिंग करते हुए शिविरार्थियों ने 13000 फीट की ऊंचाई का सफर तय किया। पहली बार बर्फ का पहाड़ देखकर सभी रोमांचित हो उठे। आयोजक व ट्रेनर सरदार अंग्रेज सिंह ने शिविरार्थियों को भारी बर्फ में कई प्रकार के एडवेंचर के बारे में ट्रेनिंग दी और बर्फ से बचाव के गुर भी सिखाए। शिविर के दौरान सभी मैकलोडगंज स्थित बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के मॉनेस्ट्री का दर्शन भी किया और धर्मशाला भी गए। विनय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से ज्योति साहू, पूजा वर्मन, अमन सोनी, विवेक गुप्ता, मनीष यादव के साथ-साथ पंजाब व चंडीगढ़ के मोनिका दवेसकर, सुनीतारानी अरिहंत गर्ग, संदीप, सोहम गर्ग थे, शिविर की विशेषता यह रही कि 6 वर्ष का एक बालक जो पंजाब के पटियाला से आया था जिसका नाम दानिश है उसने भी 13000 की फीट पर ट्रैकिंग कर इतिहास रच दिया। शिविरार्थियों को धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur