अम्बिकापुर,20 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम बांसा में मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर पलटने से दबकर दो युवकों की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर का चालक बाल-बाल बच गया। ट्रैक्टर में चालक सहित तीन लोग सवार थे।
जानकरी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी आनंद ट्रैक्टर चालक है। वह मंगलवार को गांव में ही एक व्यक्ति के खेत जोताई करने गया था। दोपहर करीब 1.30 बजे खेत जोताई कर घर वापस लौट रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर में गांव के ही 30 वर्षीय रामभरोस बेक एवं इन्द्र बेक उम्र 29 वर्ष सवार थे। चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण ट्रैक्टर गांव में ही सडक़ किनारे खेत में जाकर पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से रामभरोस व इन्द्र बेक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि वाहन चालक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur