अम्बिकापुर,19 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शराब बंदी को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर अभियान की शुरुआत की। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को मां महामाया मंदिर में देवी मां का आशीर्वाद लेकर छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी को लेकर आम नागरिकों से हस्ताक्षर कर समर्थन अभियान कि शुरुआत कि गई। जिसमें आम नागरिकों ने वर्तमान कि कांग्रेस सरकार से अपील किया है कि वे शराब बंदी कर प्रदेश को शराब मुक्त करें एवं छत्तीसगढ़ को स्वर्णिम प्रदेश की ओर अग्रसर करें। जब तक छत्तीसगढ़ में शराब बंदी नहीं हो जाती तब तक यह अभियान जारी रहेगा। आज के कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता- ज्योति चौरसिया, सुनीता सोन्हा, अनिता पैकरा, सर्वेश्वरी भागे, पूजा चौहान, रीटा ठाकुर, राधा सिंह और भी कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur