अम्बिकापुर,17 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा मेन्स फुटबॉल प्रतियोगिता अंतर्गत अदानी सरगुजा फुटबॉल अकादमी और भिलाई स्टील प्लांट के मध्य खेला गया। जिसमें अदानी सरगुजा फुटबॉल अकादमी ने पहले हाफ में निलभूषण ने टीम के लिए पहला गोल कर टीम को 1-0 गोल से बढ़त बना दिया। इसके बाद दूसरे हॉफ में 65 वें मिनट में भिलाई के आनन्द ने अपने टीम के लिए गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके कुछ समय बाद अदानी सरगुजा फुटबॉल अकादमी टीम को पेनल्टी मिली। टीम की ओर से शिव कुमार ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त बना लिया और भिलाई स्टील प्लांट को 2-1 गोल से हराकर मैच जित लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच निलभूषण को दिया गया। इस मैच के रेफरी मैच कमिश्नर राजा मुखर्जी थे एवं रेफरी विजय आनंद, सहायक रेफरी पप्पु, सुनिल कुमार एवं रविन्द्र कुमार थे।
विजेता व उप विजेता को किया गया पुरस्कृत
सरगुजा मेन्स फुटबॉल प्रतियोगिता के अलावा गांधी स्टेडियम में सरगुजा फुटबॉल नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजनल चल रहा था। जिसका फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया था। जिसका पुरस्कार वितरण रविवार को किया गया। प्रतियोगिता के वितेजा टीम सपकरा व उप विजेता बलसेड़ी को मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्षद एवं एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज, प्रेमानंन तिग्गा, रणविजय सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह राणा, उपेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur