अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर चौक के पास आने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजकुमार साहू पिता भयालाल उम्र 39 वर्ष तेन्दुआ अंवरापारा कोरिया का रहने वाला था। वह 15 अपै्रल को बाइक से अपनी पत्नी के साथ सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के चंदननगर अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने गया था। यहां से दोनों पति-पत्नी वापस बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में प्रेमनगर चौक के पास करमीटिकरा निवासी 53 वर्षीय बाइक सवार से टक्कर हो गई। दुर्घटना में राजकुमार व दूसरे बाइक सवार प्रभू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur