Breaking News

कोरबा@अग्रवाल सभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Share

कोरबा 14 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। अग्रवाल सभा कोरबा की नवीन कार्यकारिणी 2022-24 का शपथ ग्रहण समारोह श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि व शपथ अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद उपस्थित हुए ्र कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती व महाराज अग्रसेन की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई , तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन अधिकारीयो के निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया , साथ ही निर्वाचन अधिकारीयों को चुनाव सम्पन्न होने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उदबोधन मे कहा कि ,अग्रवाल समाज निरतंर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है अग्रवाल समाज द्वारा समाजिक कार्य लगातार किये जा रहे है ढ्ढ यह खुशी कि बात है कि समाज का चुनाव सर्वसम्मति से इस बार संपन्न हुआ विशिष्ट अतिथि महापौर राज किशोर प्रसाद ने सभी पदाधिकारीयों को अपनी शुभकामनाऐ दी, उन्होने कहा कि समाज का सहयोग निरतंर मिलता रहता है नव निर्वाचित अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने कहा कि हम एक होकर समाज को आगे बढढ्ढये, हमें आने वाल वर्षो में विद्यालय व महाविद्यालय का शिक्षा स्तर में सुधार करना है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply