बैकुण्ठपुर 14 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सरपंच संघ अध्यक्ष ने बैकुंठपुर जनपद पंचायत में पदस्थ एक लिपिक की लिखित शिकायत कलेक्टर कोरिया से करते हुए लिपिक पर कार्यवाही की मांग की है। जनपद पंचायत में पदस्थ लिपिक भोला प्रसाद राजवाड़े पर मुरमा ग्राम में निर्मित बीज भण्डार केंद्र के मूल्यांकन नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष बैकुंठपुर जनपद ने कलेक्टर कोरिया से लिपिक द्वारा मूल्यांकन हेतु पैसों की मांग किये जाने की बात कही गई है।
अपने लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि मुरमा ग्राम पंचायत द्वारा 6 माह पूर्व उक्त बीज भंडार गृह का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन उसके निर्माण लागत का भुगतान मूल्यांकन के अभाव में नहीं हो पा रहा है और इसके लिए लिपिक द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। सरपंच संघ अध्यक्ष बैकुंठपुर ने कलेक्टर कोरिया से इस हेतु लिपिक पर कार्यवाही की मांग की है। जनपद पंचायत बैकुंठपुर में सरपंचों को लगातार पैसों के लिए उक्त लिपिक द्वारा परेशान किया जाता है यह भी अध्यक्ष सरपंच संघ ने कहा है। सरपंच संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हर निर्माण कार्य मे चढ़ावा देंगे सरपंच तो कार्य मे गुणवत्ता कहां से लाएंगे और कार्य कैसे सही ढंग से संपन्न हो सकेगा। अब देखना है कि सरपंच संघ के अध्यक्ष बैकुंठपुर की शिकायत पर कोरिया कलेक्टर क्या कार्यवाही करते हैं पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही होती है या यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है क्योंकि मामला भ्रस्टाचार से जुड़ा हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur