अम्बिकापुर,14अप्रैल 2022(घटती-घटना)।. भगवान महावीर जन्म कल्याण के अवसर पर गुरुवार को शोभायात्रा निकालकर अहिंसामयी संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया एवं विश्वशांति एवं शाकाहार अपनाने हेतु आवाहन किया गया। शोभायात्रा का आयोजन जैन मैत्री संघ द्वारा किया गया था। सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक भगवान का अभिषेक शांति एवं परम शांति धारा हेतु पूजन कार्यक्रम किया गया। सकल जैन समाज अंबिकापुर द्वारा सुबह 9 बजे से भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा पानी टंकी घड़ी चौक, महामाया चौक, गुदरी चौक, जोड़ा पीपल होते हुए दिगंबर जैन मंदिर चोपड़ा पारा में पहुंची। शाम 5.30 बजे भगवान महावीर स्वामी जी को पालने में झूलाने का कार्यक्रम रखा गया। रात्रि 8 बजे भगवान महावीर स्वामी की जन्मोत्सव पर भक्तांबर आरती रखी गई। इस अवसर पर भी दिगंबर जैन समाज एवं श्वेतांबर जैन समाज के 450 व्यक्तियों द्वारा सभी समाज को भगवान का संदेश जियो और जीने दो, शाकाहार अपनाने एवं अहिंसा मयी जीवन जीने हेतु संदेश दिया गया। इस पूरे आयोजन के दौरान अशोक जैन,महावीर जैन, विक्रांत जैन, राजेश जैन, अजीत जैन,अलका जैन, किरण जैन, सुषमा जैन, रूबी जैन, काकुल जैन, मनीषा जैन, जयकुमार जैन, किशोर जैन, दिनेश जैन, महेश जैन, सुरेश जैन, एमके जैन, अभिजीत जैन,डॉ अंकुर जैन, शुभकरण जैन, अनूप जैन,संजय जैन,अशोक जैन,पवन जैन,गौतम जैन, डा एम के जैन, तोलाराम जैन,सुशील जैन ,राजकुमार जैन राधिका जैन, ममोल कचोटा , अक्कूू जैन,मीरा जैन,स्वीटी जैन, हेमा जैन, सरिता जैन, संगीता जैन, सुनीता जैन, रेखा जैन सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur