अम्बिकापुर,14अप्रैल 2022(घटती-घटना)।नवम गुरु गुरुतेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित शताब्दी संदेश यात्रा का आगमन 15 को अम्बिकापुर की पावन धरा पर हो रहा है। ज्ञात हो कि शताब्दी संदेश यात्रा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी बड़े शहरों में होते हुए राजधानी रायपुर के कीर्तन दरबार में पहुंचेगी। गुरु साहिब के पांच प्यारों की अगुवाई में शताब्दी संदेश यात्रा गांधी चौक अम्बिकापुर में स्वागत उपरांत घड़ी चौक, संगम चौक, महामाया चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी। गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा। गुरु सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी अम्बिकापुर के अध्यक्ष द्वारा सभी नगरवासियों, इष्टमित्रों और समस्त साथियों से आयोजित शताब्दी संदेह यात्रा में सम्मिलित होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur