अम्बिकापुर,14अप्रैल 2022(घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला स्थित शनिमंदिर के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने का कारण ओवर लोड बताया जा रहा है। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची पर बिजली कनेक्शन काटो नहीं जाने के कारण आग बुझाने में विलंब हुआ। इस दौरान आग कचरे में फैलते हुए आगे बढऩे लगा। कुछ देर बाद जब बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटा गया तो फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार शहर के नमनाकला स्थित शनि मंदिर के पास गुरुवार की दोपहर सोसायटी के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगे जाने की जानकारी स्थानीय लोगों ने गांधीनगर थाना व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची पर बिजली कनेक्शन काटे नहीं जाने के कारण तत्काल आग नहीं बुझाया जा सका। बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काटे जाने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग कचरे से होते हुए आगे की ओर फैल गई। पास में कई घर के अलावा शासकीय सोसायटी भी संचालित है। इससे एक बड़ी हादसा होते होते बच गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने का कारण ओवर लोड बताया जा रहा है। ओवर लोड की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा कई बार बिजली विभाग को भी दी है। इसके बावजूद भी कोई पहल नहीं की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur