पटना थाना के कर्मचारी का पैसे में बिकने का पीडि़त ने लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।
पीड़ित सोशल मीडिया पर लगा रहा गुहार,कौन सुनेगा गुहार?
बैकुण्ठपुर 09 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। एक बार फिर पटना के सफल थानेदार के कर्मचारियों पर लगा बड़ा आरोप प्रार्थी की रिपोर्ट लिखने के बजाय उसी से वहां के कर्मचारी करने लगे सवाल दरोगा ने कहा क्या नाबालिक चोरी कर सकता है अब पुलिस ही बताएगी कि कौन चोरी कर सकता है और कौन नहीं।
प्रार्थी फुलकुमार के बेटे रामप्रताप साहू ने सोशल मिडिया में लिखा की रनई बधवापारा वाड नं14 का निवासी हूँ 4 अप्रैल 2022 को मैं और मेरे माँ बैकुठपुर न्यालय पेशी में गए थे जब वापस घर आए तो देखे की चोर सिट का छानीही से चढ़ कर अन्दर घुस कर दरवाजा तोड कर चोरी कीया है चोरी करने वाला गाव का ही है जब पड़ोसी वालो से पुछे तब बताऐ की आप के घर से एक लड़का निकला था तब हम लोग उस को खजने लगे मिला तो पुछे तो बोलता है कि मै नही गया था जब हम लोग पटना थाना रिपोर्ट लिखने आये तब राजेंद्र सिंह दरोगा बोले की क्या नबालिक चोरी करेगा? क्या नबालिक चोरी या मर्डर नही कर सकता? प्रार्थी फुलकुमार के बेटे रामप्रताप साहू ने सोशल मीडिया आरोप लगाते हुए कहा की कानुन अंधा है पटना थाना का कर्मचारी पैसा मे बिक गऐ है गरीबो का कोई सुनवाई नही है अगर गरीब कचडा या गलत है तो पटना थाना पुलिस गरीबो को रोड मे खड़ा कर गोली मारदे तब कोई गरीब थाना मे रिपोर्ट नही लिखवाने जाऐगा, अंत: श्रीमान पद अधिकारीयो से मै जानना चाहता हूँ कि ऐ गलत है या सही अगर ग्रुप मे लिख कर भेजने में गलती हुआ होगा तो मुझे माफ किजिऐगा। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कहा है कि जिसने घर में चोरी की है उसके खिलाफ पटना थाने में शिकायत करने गए थे पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं गई है उल्टा अनवेदक मेरे घर आकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur