अम्बिकापुर,08अप्रैल 2022.(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु गांवो में विद्युत जन समस्या समाधान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 अप्रैल 2022 को वितरण केन्द्र अम्बिकापुर ग्रामीण के ग्राम केशवपुर, वितरण केन्द्र उदयपुर के ग्राम लक्ष्मणगढ़, वितरण केन्द्र मैनपाट के ग्राम राजापुर, वितरण केन्द्र लुण्ड्रा धौरपुर के ग्राम रघुनाथपुर, वितरण केन्द्र बतौली के ग्राम सरस्वतीपुर ,वितरण केन्द्र लखनपुर के ग्राम चांदों एवं मैनपाट के ग्राम पेटला में जन समस्या समाधान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में 73 ग्राम के लोग शामिल होंगे।
Check Also
रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की
Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …