प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के संबंध में दी जानकारी
लखनपुर,08अप्रैल 2022.(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन के आह्वान पर लखनपुर के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा सामाजिक न्याय पकवाड़ा के तहत 8 अप्रैल दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो से मुलाकात की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों व हितग्राहियों को जानकारी दी । प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान प्रदेश मंत्री व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल मंडल महामंत्री सत्यनारायण साहू ने उपस्थित लोगों को हर घर नल हर घर जल , किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में में हितग्राहियों को बताया गया। हितग्राहियों से मिलने में भाजपा मीडिया प्रभारी शमीम खान नसरत अली विनोद कश्यप पूर्व पार्षद भाजपा राजकुमार सहित वार्ड क्रमांक 15 शिवपुर के प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी रामकिशन,राजकुमार ,श्रीमती मनिया भाई ,राम मुनि, देव विष्णु, देव लाल, संतोष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur