Breaking News

कोरबा@श्रीमती विस्मिता तेज ने एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा एवं दीपका का किया निरीक्षण

Share

कोरबा, 07अप्रैल 2022 (घटती घटना)। कोयला मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त सचिव (सीपीडी) श्रीमती विस्मिता तेज ने एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा पहुँची एवं व्यू प्वाइंट से खनन गतिविधियों का लिया जायज़ा, साथ ही डिस्पैच की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण,जिसमें एनआई प्वाइंट, फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत एरिया में विकसित साइलो का अवलोकन किया ढ्ढ खदान से त्वरित डिस्पैच व सरल संचालन के लिए बने नई पीसीसी रोड का भी अवलोकन किया ढ्ढ हाल हीं में एरिया में शुरू की गई विभागीय क्रशर के संचालन को देखा तथा गुणवत्ता पूर्ण कोयले के आपूर्ति के प्रयासों की सराहना की। ततपशचात, दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँची ढ्ढ उन्होंने.दीपका प्रोजेक्ट के व्यू प्वाइंट से खदान का निरीक्षण करने उपरांत, दीपका परियोजना के विस्तार,भूमि अधिग्रहण एवं तत्संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की, तथा राज्य शासन के सहयोग से सभी बिंदुओं के शीघ्र निराकरण की अपेक्षा जताई । खदान में डिस्पैच से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास,जैसे कंक्रीट रोड का अवलोकन करते हुए उन्होंने मानसून से पहले कार्यों को पूरा कर लेने पर जोर दिया । उन्होंने दीपका क्षेत्र में संचालित मोबाइल क्रशर के संचालन को भी देखा ढ्ढ इस अवसर पर उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन एम के प्रसाद,निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एस के पाल , एरिया महाप्रबंधक रंजन प्रसाद शाह व एरिया प्रबंधन की कोर टीम उपस्थित रहे । वित्तीय वर्ष 22-23 में दीपका क्षेत्र 38 मिलियन टन उत्पादन की ओर अग्रसर है । प्रबंधन पर विश्वास जताते हुए कहा कि, एसईसीएल को इस वर्ष 182 मिलियन टन के उत्पादन और डिस्पैच का लक्ष्य मिला है जो कि किसी भी सब्सिडियरी से अधिक है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply