अम्बिकापुर, 07 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। प्रयागराज में दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान पुर्नवास एवं सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन 9 अप्रैल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज नीरज तिवारी के मुख्यातिथ्य में होने जा रहा है। इस आयोजन में देश विदेश से दिव्यांगता के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ठ योगदान देने वाले 7 हस्तियों शामिल होंगे। कार्यक्रम में सुरगुजा जिले से दिव्यांगता के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ठ योगदान देने के लिए अम्बिकापुर से अनामिका वेलफेयर सोसायटी की संचालिका रीता अग्रवाल नाम विशेष सम्मान हेतु शामिल किया गया है। रीता अग्रवाल विगत कई वर्षों से पूरे देश मे दिव्यांगता के क्षेत्र में अपना प्रमुख योगदान दे रहीं हैं। इससे पूर्व भी इनको देश की विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। प्रयागराज में इस वर्ष होने वाले दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान समारोह में रीता अग्रवाल का नाम विशेष सम्मान हेतु समिलित किया जाना सरगुजा अंचल के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur