Breaking News

अम्बिकापुर@एसएमडीसी बैठक में की गई विद्यालय के कार्यों की समीक्षा

Share


स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्राओं को वितरण किया गया साइकिल

अम्बिकापुर,06 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। गद्दी पारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में एसएमडीसी के अध्यक्ष आयुष गर्ग द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। स्कूल मैनेजमेंट डेवलपमेंट कमेटी एसएमडीसी की दूसरी बैठक अध्यक्ष आयुष गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा राकेश मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यों जैसे पेयजल संबंधित समस्या, शाला में क्रीड़ा मैदान, पार्किंग सुविधा पर कमेटी द्वारा चर्चा की गई। आयुश गर्ग एवं कमेटी के सभी सदस्यों ने विद्यालय में होने वाले कार्यों की समीक्षा की एवं अपने सुझाव दिये। पेयजल समस्या हेतु शाला में 3 वाटर कूलर, 3 आर रो फिल्टर एवं 3 वाटर डिस्पेंसर खरीदने पर सहमति बनी। इस अवसर पर कमेटी के मेंबर राजीव स्वर्णकार, विकास शर्मा वंदना दत्ता, शशिकांत दुबे, सहित स्कूल के प्राचार्य बृजेश पांडे, शिक्षक राकेश मिश्रा, कंचन सोनी, ममता साह, अमरनाथ साहू, विकास सोनी, बीडी सिंह एवं समस्त शिक्षक गण का उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply