करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा,05 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 05.04.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग दीपका खदान में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर ग्राम दर्राखांचा हरदीबाजार, दीपका बाईपास रोड के पास किनारे में छिपा कर रखे जाने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में हरदीबाजार पुलिस सूचना स्थल की रवाना हुए। मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर पुलिस पार्टी पहुंची तो 02 लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 02 लोगों को मौके पर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से मौके से 06 नग प्लास्टिक जरीकेन 35-35 लीटर वाले नीला कलर जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भरा हुआ बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमष: 01. राज कुमार रोहिदास पिता जगत राम रोहिदास उम्र 23 वर्ष चौकी चैतमा, थाना पाली, जिला कोरबा (छ.ग.), 02. रोहित चौहान पिता सावन सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष ग्राम अंडी कछार, चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा (छ.ग.) का रहने वालढ्ढ बतायढ्ढ, जिनसे डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर एसईसीएल दीपका खदान में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर लेना बताया गयढ्ढ। चोरी का डीजल लगभग 210 लीटर कीमत 21,000/- रुपये का होना पाया गया। उक्त डीजल के संबंध में नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया, जो किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज डीजल के संबंध में पेश नहीं किया गया ढ्ढ आरोपियों के कब्जे से कुल 210 लीटर डीजल जुमला कीमती 21,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उपरोक्त धरपकड़ की कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस, प्रआर. 215 ओमप्रकाश डिक्सेना, आरक्षक 271 संजय चंद्रा, आर. 868 हेमंत कुर्रे, आर. 693 पंचू सिदार, आर. 594 मुकेश यादव, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, आरक्षक 172 गौतम पटेल, आर.166 तिपेन्द्र तंवर का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur