कजाधारियो΄ ने किया सुसाइड करने की कोशिश
कोरबा, 04 अप्रैल 2022। कोरबा जिले मे΄ स्थित एसईसीएल हेलीपेड के पीछे लगभग 50 से अधिक झोपड़ी और मकान बना कर अवैध कजा किया गया है। इसे हटाने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहु΄ची। इस दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
दरअसल एसईसीएल हेलीपेड के पीछे नर्सरी मे΄ हरे-भरे पेड़ो΄ को काटकर कजाधारियो΄ ने लगभग 50 से अधिक झोपड़ी और मकान बना लिया है। इस अवैध कजे को हटाने जिला प्रशासन ने कजाधारियो΄ को पहले से ही खाली करने के लिए नोटिस दिया था। कई बार कार्यवाही करने के बाद भी ये कजाधारी यहा΄ से नही΄ हटे। इसके बाद आज जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहु΄ची और कार्यवाही शुरू की। इस दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। कई कजाधारियो΄ ने खुद को कमरे मे΄ बन्द कर मिट्टी तेल डाल कर खुदकुशी का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिस ने दरवाजा तोड़ बाहर निकाला।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur