कोरबा@एसईसीएल हेलीपेड के पीछे हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटाया

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 04अप्रैल 2022(घटती घटना)। हरे-भरे पेड़ों को काटकर एसईसीएल हेलीपेड के पीछे जिस तरह से अतिक्रमण किया गया,वही प्रशासन का दल पहुंचकरअवैध कब्जे को हटाया ढ्ढ अवैध कब्जे को हटाने को लेकर पिछले लंबे समय से मांग की जा रही थी। एक बार कार्रवाई होने के बाद भी बेजा कब्जाधारी नहीं माने, यही वजह है कि एक बार फिर से प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और कब्जा करने वालों पर कब्जढ्ढ हटाने की कार्रवाई की। विवाद की स्थिती से निपटने के लिए इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहए। कार्रवाई के दौरान कई महिलाओं ने विवाद करना चाहा, लेकिन महिला पुलिस बल ने विवाद की स्थिति को संभाल लिया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply