मनेंद्रगढ़ 03अप्रैल2022 (घटती घटना)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में नवीन पोर्टेबल एक्सरे मशीन की स्थापना कर संचालन शुरू कर दिया गया है। नवीन मशीन की स्थापना एवं लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक एक्सरे की सुविधा मिलेगी। बीते दिनों केल्हारी क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के समक्ष समाधान तुंहर दुआर शिविर में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्सरे मशीन को शुरू कराने की मांग रखी।जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने स्वयं निरीक्षण कर सीएमएचओ से फोन पर बात की एवं एक्सरे मशीन को 1 सप्ताह के भीतर शुरू किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मेडिकल ऑफिसर को जल्द ही लैब टेक्नीशियन नियुक्त किए जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए थे।सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि मात्र 2 दिवस के भीतर ही पोर्टेबल एक्सरे मशीन की स्थापना कर एवं लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था कर मशीन का संचालन शुरू कर दिया गया है।उसी दिवस को एक्सरे मशीन स्थापना के पश्चात ही एक्स रे का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होने से अब केल्हारी व दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण वासियों को एक्सरे जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा हेतु जिला अस्पताल या मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur