कोरबा, 02 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। एसईसीएल कोरबा ने खदानों की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के साथ एक एमओयू किया है ,जिसके तहत खदानों की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की एक बटालियन, जिसमे 66 जवान एसईसीएल मानिकपुर एव 33 जवान एसईसीएल सराईपाली में तैनात कर दिया गया है ढ्ढ कुछ दिनों से प्रतिदिन खदान में कोयला ,डीजल, केबल एवं मशीनों के कल पुर्जों की चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिन पर अब अंकुश लगाया जा सकेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur