मु΄गेली, 02 अप्रैल 2022। जिले मे΄ धान खरीदी मे΄ लापरवाही करने वालो΄ पर बड़ी कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। कार्रवाई करते हुए खरीदी प्रभारी ,कम्प्यूटर ऑपरेटर, बारदाना प्रभारी और पटवारी सहित 11 लोगो΄ पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कलेटर के निर्देश पर सहकारिता विभाग के सहायक प΄जीयक ने लालपुर थाने मे΄ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि फर्जी तरीके से शासकीय भूमि व म΄दिर की जमीन पर रकबा बढ़ाकर धान बेच दी गई। जिसके बाद लोरमी एसडीएम ने मामले पर जा΄च कर सभी को गिरफ्तार किया गया है। मामला जिले के सेवा सहकारी समिति सुरेठा का है।
Check Also
राजिम@ एसडीओ के बंधक में होने की खबर पर प्रशासन में मचा हड़कंप
Share राजिम,23 अप्रैल 2025 (ए)। नहर से पानी नहीं मिलने पर रबी फसल बर्बाद होने …