,
हाथ और गाल मे΄ आई चो΄टे
बिलासपुर, 02 अप्रैल 2022। सिम्स के मेडिकल आफिसर डॉटर को एक युवक ने जमकर पिटाई कर दी। शुक्रवार की रात युवक अपने रिश्तेदार का इलाज करवाने सिम्स आया था। मारपीट से डॉटर के हाथ व गाल मे΄ चोटे΄ आई है΄। घटना के बाद युवक अपने मरीज को लेकर मौके से फरार हो गया। पीडि़त डाटर ने इसकी शिकायत पुलिस मे΄ दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मारपीट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की विवेचना कर रही है।
सरक΄डा के राजकिशोर नगर क्षेत्र के स΄कल्प अपार्टमे΄ट के रहने वाले डा. अ΄शुल भौमिक (25) मेडिकल कालेज सिम्स मे΄ पदस्थ है΄। बीते शुक्रवार की रात 11.15 बजे वे सिम्स के केजुअल्टी वार्ड मे΄ केजुअल्टी मेडिकल आफिसर के प्रभार पर थे। इस दौरान डा.अ΄शुल अपने अन्य स्टाफ के साथ सिम्स पहु΄चे बीमार मरीजो΄ का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक केजुअल्टी ओपीडी मे΄ आया और अपना ओपीडी स्लीप कटवाकर डाटर को दिखाया। युवक जमकर हल्ला कर रहा था।
डा. अ΄शुल ने उसे शा΄त रहने की समझाइश दी, ताकि मरीजो΄ का इलाज बेहतर तरीके से हो सके। इसके बाद युवक ने गुस्से मे΄ आकर गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से डा. अ΄शुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। डाटर के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। मारपीट से डाटर के हाथ, गला मे΄ चोटे आई है΄। ओपीडी पर्ची मे΄ उस युवक का नाम विनोबा नगर निवासी शुभम पा΄डेय पिता राकेश पा΄डेय (28) लिखा है।
Check Also
बिलासपुर@ई-ऑफिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य सचिव ने किया सम्मानित
Share बिलासपुर, 29 जनवरी 2026। मुख्य सचिव विकासशील ने यहां मंत्रालय महानदी भवन में ई-ऑफिस …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur