Breaking News

अम्बिकापुर@छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सिनियर मेन्स फुटबाल प्रतियोगिता आज से

Share

अम्बिकापुर,02 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। . छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सिनियर मेन्स फुटबाल प्रतियोगिता 2021-22 का शुभारंभ रविवार को गांधी स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। इस दौरान अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी अम्बिकापुर व रोवर्स क्लब भिलाई के मध्य खेला जायेगा। यह प्रतियोगिता आई लीग बी डिविजन की क्वालीफाई के लिए खेला जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 8 टीमों को रखा गया है। जिसमें अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी अम्बिकापुर, नारायणपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर कांकेर भिलाई एवं राजहरा की टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को दो-दो लीग मैच प्रत्येक टीमों के साथ खेला जाएगा। उसके बाद वह अगले राउंड में प्रवेश दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता के फाईनल विजेता को आई लीग बी डिविजन में पूरी टीम को खेलने का मौका मिलेगा जिससे खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर के टीम में जगह मिल सकेगा।
प्रतियोगिता को लेकर जिला फुटबाल संघ की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष प्रबोध मिज, संरक्षक इरफान सिद्दीकी, कोच राम बहादुर लामा, मैनेजर रवि तिर्की, कोषाध्यक्ष प्रेमानंद तिग्गा, उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, आनंदधर दिवान, ज्ञानेश्वर सिंह, कमल नयन गिरी, जगदीश दूबे, अमित पाण्डेय, विनोद एवं सभी जिला फुटबाल संघ के सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply