Breaking News

अम्बिकापुर@मरीजों को डाइट प्लान के अनुसार दिया जाएगा पैकिंग युक्त भोजन

Share

अम्बिकापुर,02 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय अंबिकापुर में अस्पताल में भोजन की व्यवस्था मैं सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। 31 मार्च से विशेष व्वस्था की गई है। अस्पताल में थाली सिस्टम जिसमें मरीजों को अपने घर से बर्तन लाने की आवश्यकता नहीं है। अस्पताल रसोई द्वारा मरीजों को थाली में पैकिंग सिस्टम द्वारा भोजन दिया जाएगा। यह कार्य स्वास्थ्य मंत्री टीएस ङ्क्षसह देव के दिशा निर्देश में चालू किया गया है। जिसमें स्वयं अस्पताल अधीक्षक लखन ङ्क्षसह द्वारा सर्वप्रथम अपने हाथों से मरीजों को भोजन देकर प्रारंभ किया। जिस तरह बड़े संस्थानों में पैकिंग सिस्टम द्वारा भोजन मरीजों को दिया जाता है एवं मरीजों की बीमारी के अनुसार जैसे शुगर, किडनी, बीपी, डायरिया रक्ताल्पता आदि मरीजों को डाइट प्लान कर भोजन वितरित किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply